U. P. State Medical Faculty,भारत के Uttar Pradesh में एक organization है, जो चिकित्सा के क्षेत्र में examinations आयोजित करने और diplomas और certificates प्रदान करने के लिए जिम्मेदारी U. P. State Medical Faculty की है।
Paramedical course
Paramedical course
- DIPLOMA IN PHARMACY TECHNICIAN
- CERTIFICATE IN EMERGENCY & TRAUMA CARE ASSISTANT
- DIPLOMA IN ANAESTHESIA AND CRITICAL CARE TECHNICIAN
- DIPLOMA IN AUDIO AND SPEECH THERAPY TECHNICIAN
- DIPLOMA IN BCG TECHNICIAN AND TUBERCULOSIS PROGRAM MANAGEMENT
- DIPLOMA IN BLOOD TRANSFUSION TECHNICIAN
- DIPLOMA IN BURN AND PLASTIC SURGERY TECHNICIAN
- DIPLOMA IN C.S.S.D. TECHNICIAN
- DIPLOMA IN C.T. SCAN TECHNICIAN
- DIPLOMA IN CARDIOLOGY TECHNICIAN
- DIPLOMA IN DIALYSIS TECHNICIAN
- DIPLOMA IN EMERGENCY & TRAUMA CARE TECHNICIAN
- DIPLOMA IN HOSPITAL AND DOMICILIARY CARE ASSITANT
- DIPLOMA IN HOSPITAL RECORD KEEPING
- DIPLOMA IN LAB TECHNICIAN
- DIPLOMA IN M.R.I. TECHNICIAN
- DIPLOMA IN NEONATAL CARE TECHNICIAN
- DIPLOMA IN O. T. TECHNICIAN
- DIPLOMA IN OCCUPATIONAL THERAPY
- DIPLOMA IN OPHTHALMIC ASSISTANT
- DIPLOMA IN OPTOMETRY
- DIPLOMA IN ORTHOPAEDIC AND PLASTER TECHNICIAN
- DIPLOMA IN ORTHOTIC AND PROSTHETIC TECHNICIAN
- DIPLOMA IN PHYSIOTHERAPY
- DIPLOMA IN RADIO THERAPY TECHNICIAN
- DIPLOMA IN RESPIRATORY THERAPY TECHNICIAN
- DIPLOMA IN SANITATION
- DIPLOMA IN X-RAY TECHNICIA
ONLINE FORM भरते समय / प्रवेश लेते समय विशेष नियम
- प्रवेश केवल विज्ञान वर्ग (रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान / गणित) के अभ्यर्थियों का ही होगा।
- कोई प्रवेश परीक्षा या साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा।
- प्रवेश का आधार 10 वीं तथा 12 वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों के जोड़ के आधार पर होगा।
- 10 वीं तथा 12 वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों को जोड़कर योग्यता सूची (मेरिट लिस्ट) बनाई जायेगी,
- जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले को प्रथम अवसर प्राप्त होगा।
- उ0प्र0 में निर्धारित आरक्षण के नियमों का पालन किया किया जाता है।
- सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑन-लाइन होगी जिसमें काउंसिलिंग हेतु आवश्यकतानुसार दो दिनों की सूचना पर बुलाया जा सकेगा।
- अभ्यर्थी के चयन के उपरान्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं अन्य प्रपत्रों का सत्यापन प्रवेशित प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा ही कर आया जाता है|
- ऑन-लाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिये गये मानकों के अनुसार अपनी लेटेस्ट रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें आवेदन पत्र भरने के निर्देशों को अक्षरश: पालन करें।
- नियत तिथियों में आप भरे हुये आवेदन पत्रों में संशोधन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् नये आवेदन या संशोधन संभव नहीं होंगे।
- फैकल्टी की वेबसाइट www.upsmfac.org पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध कराई जाती है । अतः नियमित रूप से वेबसाइट को देखते रहें।
- ऑन-लाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि
- ऑन-लाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि (अंतिम तिथि के बाद आवेदन संभव नहीं होगा )
- मेरिट सूची की तिथि
ऑनलाइन काउंसिलिंग कितने चरणों में होती है?
ऑनलाइन काउंसिलिंग तीन चरणों में सम्पन्न होती है
प्रथम काउंसिलिंग
द्वितीय काउंसिलिंग
तृतीय काउंसिलिंग
ऑफलाइन काउंसिलिंग क्या है ?
ऑफलाइन काउंसिलिंग केवल एक बार होती, डायरेक्ट काउंसिलिंग सेंटर में जा कर कराना होता है जिन कॉलेजो के Paramedical cours की जितने भी सीटे खाली होती है ,वंहा आपको कोर्स तथा कॉलेज के अनुसार मेरिट लिस्ट पर प्रवेश मिलता है |