D Pharma Course क्या होता है

D Pharma Course एक Paramedical course है जो कि U. P. State Medical Faculty इस course को condect करवाती है |

D Pharma Full Form क्या होता है ?

D Pharma Full Form – Diploma In Pharmacy ( डिप्लोमा इन फार्मेसी ) होता है |

D Pharma Course कितने वर्ष का होता है?और Internship कितने Month की होती है?

D Pharma Course – 2 years + 3 month internship होती है |

D Pharma Course Fees कितनी होती है ?

D Pharma Course Fees “college” पर   depend करता है, और आप कौन-सा Course कर रहे है | 

  • Government College – 24,000 – 60,000
  • Private college – 48,000- 12,0000

हो सकती है हर College का Rools अलग अलग होता है Fees भी अलग अलग होती है, यह बताई गई Fees केवल “lecture fees” हो सकती है, Other Fees मे “Exam, Practical, Assignments, Visiting” अलग से देना होता है ।

D Pharma Age Limit कितनी होती है ?

D Pharma Age Limit – 17+ होनी चाहिए ।

Note :- यह new syllabus के आधार पर जानकारी दी गई है।

D Pharma in hindi

D Pharma in Hindi और English में दोनो language मैं Classes चलती हैं ।

Answer sheet में, भी Hindi और English दोनों भाषाओं में लिख सकते हो |

D Pharma 1st year Syllabus क्या है ?

D Pharma 1st year Syllabus “PDF DOWNLOAD” यहाँ पर Click  कीजिए ।

D Pharma book D Pharma 1st year books कौन-कौन सी होती है ? 

  1. Pharmaceutics
  2. Pharmaceutical Chemistry
  3. Pharmacognosy
  4. Human Anatomy And Physiology
  5. Social Pharmacy

D Pharma 1st year में Five Books होगी, जिसमे आप सभी को one year आपको study करना होगा साथ में ही आपको Practical , Assignments करने को मिलेगा और Visiting भी करने का एक अच्छा-सा अनुभव मिलेगा |

D Pharma 2nd year Syllabus क्या है ?

D Pharma 2nd year Syllabus “PDF DOWNLOAD” यहाँ पर Click  कीजिए ।

 D Pharma book D Pharma 2nd year books कौन-कौन सी होती है? 

  1. PHARMACOLOGY
  2. COMMUNITY PHARMACY AND MANAGEMENT
  3. BIOCHEMISTRY & CLINICAL PATHOLOGY
  4. PHARMACOTHERAPEUTICS
  5. HOSPITAL AND CLINICAL PHARMACY
  6. PHARMACY LAW AND ETHICS

 D Pharma 2nd year में Six Books होगी , जिसमे आप सभी को one year आपको study करना होगा साथ में ही आपको Practical , Assignments करने को मिलेगा और Visiting भी करने का एक अच्छा-सा अनुभव मिलेगा |

D pharma gavarnment college कितने है ?

 Paramedical course के आधार पर D Pharma  college के , केवल 4 college है 

  1. G.S.V.M. MEDICAL COLLEGE , KANPUR .
  2. L. L. R. M. MEDICAL COLLEGE , MEERUT .
  3. M. L. N. MEDICAL COLLEGE , ALLAHABAD .
  4. S. N. MEDICAL COLLEGE , AGRA.


D pharma Private college list कितने है ?

Paramedical course के आधार पर D Pharma  college के , केवल 1 college है आने वाले समय में और college जुड़ने की संभावना ज्यादा है |

  • INSTITUTE OF PARA MEDICAL, CHINHAT , LUCKNOW

 Paramedical course

Paramedical course

  1. DIPLOMA IN PHARMACY  TECHNICIAN 
  2. CERTIFICATE IN EMERGENCY & TRAUMA CARE ASSISTANT
  3. DIPLOMA IN ANAESTHESIA AND CRITICAL CARE TECHNICIAN
  4. DIPLOMA IN AUDIO AND SPEECH THERAPY TECHNICIAN
  5. DIPLOMA IN BCG TECHNICIAN AND TUBERCULOSIS PROGRAM MANAGEMENT
  6. DIPLOMA IN BLOOD TRANSFUSION TECHNICIAN
  7. DIPLOMA IN BURN AND PLASTIC SURGERY TECHNICIAN
  8. DIPLOMA IN C.S.S.D. TECHNICIAN
  9. DIPLOMA IN C.T. SCAN TECHNICIAN
  10. DIPLOMA IN CARDIOLOGY TECHNICIAN
  11. DIPLOMA IN DIALYSIS TECHNICIAN
  12. DIPLOMA IN EMERGENCY & TRAUMA CARE TECHNICIAN
  13. DIPLOMA IN HOSPITAL AND DOMICILIARY CARE ASSITANT
  14. DIPLOMA IN HOSPITAL RECORD KEEPING
  15. DIPLOMA IN LAB TECHNICIAN
  16. DIPLOMA IN M.R.I. TECHNICIAN
  17. DIPLOMA IN NEONATAL CARE TECHNICIAN
  18. DIPLOMA IN O. T. TECHNICIAN
  19. DIPLOMA IN OCCUPATIONAL THERAPY
  20. DIPLOMA IN OPHTHALMIC ASSISTANT
  21. DIPLOMA IN OPTOMETRY
  22. DIPLOMA IN ORTHOPAEDIC AND PLASTER TECHNICIAN
  23. DIPLOMA IN ORTHOTIC AND PROSTHETIC TECHNICIAN
  24. DIPLOMA IN PHYSIOTHERAPY
  25. DIPLOMA IN RADIO THERAPY TECHNICIAN
  26. DIPLOMA IN RESPIRATORY THERAPY TECHNICIAN
  27. DIPLOMA IN SANITATION
  28. DIPLOMA IN X-RAY TECHNICIA

ONLINE FORM भरते समय / प्रवेश लेते समय विशेष नियम 

  • प्रवेश केवल विज्ञान वर्ग (रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान / गणित) के अभ्यर्थियों का ही होगा। 
  • कोई प्रवेश परीक्षा या साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा।
  • प्रवेश का आधार 10 वीं तथा 12 वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों के जोड़ के आधार पर होगा।
  • 10 वीं तथा 12 वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों को जोड़कर योग्यता सूची (मेरिट लिस्ट) बनाई जायेगी,
  • जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले को प्रथम अवसर प्राप्त होगा।
  • उ0प्र0 में निर्धारित आरक्षण के नियमों का पालन किया किया जाता है।
  • सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑन-लाइन होगी जिसमें काउंसिलिंग हेतु आवश्यकतानुसार दो दिनों की सूचना पर बुलाया जा सकेगा।
  • अभ्यर्थी के चयन के उपरान्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं अन्य प्रपत्रों का सत्यापन प्रवेशित प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा ही कर आया जाता है|
  • ऑन-लाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिये गये मानकों के अनुसार अपनी लेटेस्ट रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें आवेदन पत्र भरने के निर्देशों को अक्षरश: पालन करें।
  • नियत तिथियों में आप भरे हुये आवेदन पत्रों में संशोधन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् नये आवेदन या संशोधन संभव नहीं होंगे।
  •  फैकल्टी की वेबसाइट www.upsmfac.org पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध कराई जाती है । अतः नियमित रूप से वेबसाइट को देखते रहें।
  • ऑन-लाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि
  • ऑन-लाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि (अंतिम तिथि के बाद आवेदन संभव नहीं होगा )
  • मेरिट सूची की  तिथि


ऑनलाइन काउंसिलिंग कितने चरणों में होती है?

ऑनलाइन काउंसिलिंग तीन चरणों में सम्पन्न होती है 

प्रथम काउंसिलिंग 

द्वितीय काउंसिलिंग 

तृतीय काउंसिलिंग 

ऑफलाइन काउंसिलिंग क्या है ?

ऑफलाइन काउंसिलिंग केवल एक बार होती, डायरेक्ट काउंसिलिंग सेंटर में जा कर कराना होता है जिन कॉलेजो के  Paramedical cours की जितने भी सीटे खाली होती है ,वंहा आपको कोर्स तथा कॉलेज के अनुसार मेरिट लिस्ट पर प्रवेश मिलता है |

D Pharma exit exam क्या है ?

D Pharma exit exam 2022-23 section जिन छात्र / छात्रो ने admission लिया है उन सभी छात्र छात्रा के exit exam होगें ।

D Pharma exit exam की letest “PDF DOWNLOAD”  यहाँ पर  Click कीजिए ।

 D Pharmacy Job_Pharmacy AS A Career

Pharmaceutical Industries ( production, Manufacturing, Store and Purchase, Quality Control and Quality Assurance, Research and Development).

  • Pharmaceutical Marketing 
  • Product Management
  • Hospital and Clinical Pharmacy
  • Community Pharmacy
  • Regulatory Affairs
  • Academics
  • Consultancy
  • Library Information Services and Pharmaceutical Journalism
  • Opportunities Abroad

History of the Profession of Pharmacy

डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी.फार्म) के बाद बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी.फार्म) फिर मास्टर ऑफ फार्मेसी (एम.फार्म) उसके बाद  फार्मेसी में मास्टर ऑफ साइंस [एम.एस. (फार्म)] के बाद , फार्मेसी में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी [एम.टेक (फार्म)] उसके बाद में , डॉक्टर ऑफ फार्मेसी (फार्मा डी.), तथा डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन फार्मेसी (पी.एच.डी.) जैसे कई डिग्री भारत में होती है, छात्र  कर भी रहे है |

डी. फार्म. बी. फार्म, तथा फार्म डी. जैसे डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए, विज्ञान में कक्षा 12वीं का पूर्व प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। डी. फार्म में, 2 साल के बाद शैक्षिक एसाइनमेन्ट के साथ-साथ 500 घण्टे के अनिवार्य होता है, प्रायोगिक प्रशिक्षण को 3 महीने के अन्दर करना होता है, या तो अस्पताल या सामुदायिक फार्मेसी से पूरा करना आवश्यक होता है।

जबकि, विश्वविद्यालयों से सम्बन्धित कॉलेजों या विश्वविद्यालय विभाग से कम से कम 4 साल का अध्ययन बी. फार्म योजना के लिए न्यूनतम योग्यता मानदण्ड होता है। बी.फार्म की डिग्री प्राप्त करने के बाद, कोई भी छात्र एम. फार्म के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया जा सकता है।


भारत में, 6 वर्षीय फार्म.डी. होती है, तथा 3-वर्षीय पोस्ट-बैचलरिएट (स्नातक की डिग्री) होती है  फार्म.डी. को व्यावसायिक डिग्री योजना के रूप में प्रस्तुत कर सकता है, जिसमें उनका मुख्य ध्यान नैदानिक की ओर तथा सामुदायिक पहलुओं में एवं अभ्यास स्थलों पर अनिवार्य, व्यावहारिक प्रशिक्षण पर होता है। फार्म डी. योजना में 6 शैक्षिक वर्ष शामिल होते हैं जिसमें 5 वर्ष का अध्ययन होता है एवं 1 वर्ष की इंटर्नशिप (प्रशिक्षण) होता है तथा एक अभ्यास स्थल पर निवास शामिल होता है। सामान्य चिकित्सा विभाग 6 महीने की इंटर्नशिप होती है  एवं निवास प्रदान करता है, तथा अन्य 3 विशिष्ट विभाग होते है,प्रत्येक 2 महीने की इंटर्नशिप प्रदान करते हैं।

About Us

Luckily friends do ashamed to do suppose. Tried meant mr smile so. Exquisite behaviour as to middleton perfectly. Chicken no wishing waiting am. Say concerns dwelling graceful.

Services

Most Recent Posts

Company Info

She wholly fat who window extent either formal. Removing welcomed.

Indian Online Classes Provides Tech Tips, Tricks, Tutorials, Informative Articles, and Many More.

Company

About Us

Contact Us

Products

Services

Blog

Features

Analytics

Engagement

Builder

Publisher

Help

Privacy Policy

Terms

Conditions

Product

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit.
You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

© 2024 Created with Indian Online Classes